देहरादून । निगम छेत्र मैं इंदिरा नगर के समीप एक मलिन बस्ती मैं उल्टी दस्त (अतिसार ) से तीन बच्चों की मौत के चार दिन बाद भी जल संस्थान पानी के साफ होने के प्रमाण दे कर इत्श्री कर रहा है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है की नाली के साथ ही पेयजल लाइन के कारण उसमे दूषित जल से संकट बना है ।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा लगातार निगरानी व आवश्यक दवाई का वितरण व सैम्पल लिए जा चुके है। डॉक्टर्स की टीम घर घर जाकर लोगों को भरोसा दिला रही है की विभाग आपको हर आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। 15 लोगों के सेम्पल भी लिए जा चुके हैं। सारी बस्ती मैं फोगिंग भी करवाया गया है। अब आवश्कता है एक मजबूत प्लानिंग की वरना इस तरह के खतरे और भी होने की संभावना बनी रहेगी।