जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति का हुआ गठन

लमगांव : प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत साैंदी मे जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियाें, बुद्दजीवी वर्गाें, एंव आम नागरिकाें ने जलकुर घाटी प्रतापनगर विकास समिति का गठन किया जिसमे निर्णय लिया गया कि समिति क्षेञ की शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक ,बिजली ,पानी सहित जन सराेकाराें से जुडे विकास एंव सामाजिक मुद्दाें काे लेकर कार्य करेगी तथा गैर राजनैतिक संगठन के रूप मे क्षेत्र के विभिन्न विकास मुद्दाें की लडाई लडेगी।
साैंदी गांव मे संपन्न हुयी बैठक मे वक्ताओं ने लचर बनी क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि समस्याओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि क्षेत्र लगातार दिनप्रतिदिन विकास के मुद्दाें पर हाे रही क्षेञ की अनदेखी काे लेकर हाे जलकुर घाटी प्रतापनगर विकास समिति के गठन की आवश्यकता महसूस हुयी जिसके लिए बैठक मे भविष्य की रणनीति पर गहनता से विचार विमर्श किये गये तथा मिलकर संघर्ष करने की जरूरत का निर्णय लिया गया है।
पांच घंटे तक लगातार हुई चर्चा के बाद सर्वसहमति से जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति का गठन किया गया जिसमे गुलाब सिह कंडियाल काे संयाेजक बनाया गया तथा प्रारूप समिति मे राधाकृष्ण डिमरी, ,थान सिह राणा, राम भराेसा राणा, विशन सिह कैंतुरा , बद्री सिह पंवार, आदि काे नामित किया गया बैठक के संयाेजक गुलाब सिह कंडियाल ने कहा कि जून के अंतिम रविवार काे पुन: बैठक आयाेजित की जायेगी जिसमे प्रारूप समिति अपनी रिपाेर्ट प्रस्तुत करेगी बैठक मे डा0 बिजेंद्र असवाल, लाेकपाल कंडियाल , अनीता पंवार, जयपाल चाैहान आदि माैजूद थे।