थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर की क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक विकासखंड मुख्यालय के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पिछले कार्रवाई पढ़ी गई एवं उसकी पुष्टि की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जल निगम जल संस्थान के कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम प्रधान हवेली अरविंद सकलानी ने विगत 5 माह पूर्व सकलाना पट्टी में आई आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ जिसमें पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई किंतु 5 माह बाद भी विभाग ने पेयजल लाइन का निर्माण नहीं कराया जिससे पेयजल की किल्लत बनी हुई है क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने स्यालसी में पेयजल निगम के द्वारा पंपिंग योजना का कार्य का मामला उठाया जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने सुरकंडा पंपिंग पेयजल योजना से दसजुला पट्टी के गांव को जोड़ने की मांग की संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र की पेयजल समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
ग्राम प्रधान रीना बंगारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए राशन कार्ड में कई यूनिट के छूट जाने का मामला उठाया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने जांच कर मामले के निराकरण की मांग की लघु सिंचाई और सिंचाई विभाग के मामले में ग्राम प्रधान मेड के मस्तराम नौटियाल थत्यूड़ अगलाड़ नदी पर तटबन्ध का निर्माण ना होने का मामला उठाया ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने केम्पटी में लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय के जर्जर स्थिति का मामला उठाते हुए कहा कि क्षेत्र की सभी सिंचाई गुलो की स्थिति जर्जर व खस्ताहाल होने का मामला उठाया जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सदन के सदस्यों को तुरंत सिंचाई गुलो का निर्माण का आश्वासन दिया।
बैठक में पंचायती राज व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल व प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने कहा कि ग्राम पंचायतों की बैठक उन्नतीस रेखीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं हो पाते हैं जिससे लोगों की सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है इसके अलावा बैठक में वन विभाग विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण विभाग समाज कल्याण सहकारिता आदि विभागों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्या से सदन को अवगत कराया गया एवं इसके तुरंत निस्तारण की मांग की गई।
मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाशा भट्ट ने विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के समीप कोल्ड स्टोर सिंचाई टैक व सुरक्ष दीवार , घेरवाड आदि का प्रस्ताव भेज कर योजनाओं का लाभ उठाए । पीएम किसान के समाधन के लिए व्लाक स्तर केन्द्र स्थापित किया है। सीएमऔ संजय जैन ने सदन को कोविड की पूरे देश में लहर चलने पर सुरक्षा की दृष्टी से मास्क व भीड भाड सें दूरी बनाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी सदन में जो भी समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई है उन पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के रोस्टर बैठक में उपस्थित होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए और उसका सही ढंग से निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट खंड विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह कठैत जेस्ट उप प्रमुख सरदार सिंह कंडारी कनिष्ठ प्रमुख समीर सिंह जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार कविता रोछैला क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद रावत सुमन भारती आदि लोग उपस्थित थे।