उत्तरकाशी। रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,उत्तरकाशी में आज नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत नशा उन्मूलन समिति तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के तत्त्वावधान में एक रैली एवं सभा का आयोजन पुरी खेत परिसर से बाजार होते हुए गंगा तट केदारघाट तक संपन्न हुयी जहां प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं ने गंगा की सफाई की ।गंगा के किनारे पड़ा कूड़ा करगट प्लास्टिक के बैग में भरकर एकत्र किया ।इस अवसर पर गंगा के किनारे ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । नशा उन्मूलन समिति के संयोजक डा०देवेन्द्र दत्त पैन्यूली ने पौराणिक कथाओं एवं आख्यानों के माध्यम से गंगा के माहात्म्य तथा पवित्रता के बारे में विस्तार से बताया ।साथ ही उत्तराखंड में विशेष रूप से उत्तरकाशी जिले में मादक एवं नशीले पदार्थों से छात्र-छात्राओं को दूर रहने तथा नशे की जद में यदि कोई छात्र या आस-पास का कोई भी युवक है तो उसकी सूचना नशा प्रकोष्ठ समिति को देने हेतु प्रेरित किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास,भारत की श्रेष्ठ परंपराओं,कला,संस्कृति के बारे में भी छात्र-छात्राओं से संभाषण किया ।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप नमामि गंगे रैली के साथ-साथ गंगा -सफाई में सम्मिलित हुयी तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।रैली एवं गंगा सफाई का संयोजन नमामि ग़ंगे प्रकोष्ठ की संयोजक डा० मधु बहुगुणा ने किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडिट कोर के छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गंगा सफाई की तथा रैली निकाली।इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक डा०कमल कुमार विष्ट,एन एस एस के सहप्रभारी डा०शिक्षा सेमवाल,नशा उन्मूलन समिति के डा० मनोज फोंदणी,क्रीड़ा प्रभारी डा०बचन लाल,एन सी सी प्रभारी डा०आकाश मिश्र,असिस्टेंट प्रोफेसर श्री लोकेशसेमवाल,डा०पी०के०सिंह,डा ०नंदीगडिया,डा०प्रीतिवर्तवाल,डा ०देवयानी,डा०गंगोत्री,डा०सुभाष व्यास तथा महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close