

देहरादून। उत्तराखण्ड में सहकार भारती के प्रदेश व जनपद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उत्तराखण्ड में प्राकृतिक कृषि, जैविक कृषि तकनीक तथा जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी एवं इनके उत्पादन एवं इन उत्पादों के कच्चे के रुप में प्रयोग कर इनसे अन्य खाद्य, औषधीय एवं अन्य ग्रह उपयोगी उत्पाद एवं वस्तुओं के तैयार करने के ब्यवसाय से कैसे स्थानीय रोजगार सृजन एवं अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है, इस उद्देश्य से उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार, पौड़ी गढ़वाल में दिनांक 26 एवं 27 दिसम्बर को ‘उत्तराखण्ड सहकार ग्राम टोली प्रशिक्षण’ का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० दीनानाथ एवं विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पंचपोर के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के निदेशक श्री चन्द्रशेखर तिवारी के द्वारा मुख्य अतिथि डा० दीनानाथ ठाकुर, विशिष्ट अतिथि श्री संजय पंचपोर, अन्य अतिथियों गंगा सहकार ग्राम योजना के संयोजक श्री अमरनाथ तिवारी, सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिष्ठाता एवं अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने उत्तराखण्ड में पैदा होने वाली फसलों, सब्जियों, दालों, जड़ी-बूटियों एवं औषधीय गुणों से भरपूर अन्य पेड़ों तथा पौधों की पत्तियों, छाल की औषधीय उपयोगिता व इनके उत्पादन तथा विपणन एवं लाभकारी ब्यवसायिक उपयोग हेतु विभिन्न तकनीकी विधियों के जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के संचालकों द्वारा क्षेत्र विशेष में किये गये सर्वे के आंकड़ों, अनुभवों एवं कार्य योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तथा स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं उचित मूल्य न मिलने की समस्याओं को साझा किया गया। चर्चा के दौरान समस्याओं पर सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं तकनीकी समस्याओं पर विश्वविद्यालय के निदेशक एवं अन्य वैज्ञानिकों ने समस्याओं के निराकरण हेतु बिन्दुवार उपाय बताये गये तथा सुझाव दिये गये। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस 27 दिसम्बर 2022 को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों से अलग -अलग विषयों पर कार्य योजना, समस्या एवं इसके समाधान के उपाय पर विचार रखने का अवसर दिया गया। सभी प्रतिभागियों के द्वारा उठाये गये विषयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने समाधान के उपाय बताए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंगा सहकार ग्राम योजना के संयोजक श्री अमरनाथ तिवारी ने भी चर्चा में अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न सहकारी समितियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पंचपोर के द्वारा अन्य विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों एवं उनकी प्रगति का उदाहरण देते हुए सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश संगठन एवं जनपद संगठनों के पदाधिकारियों से प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम एक गंगा सहकार ग्राम सहकारी समिति या अन्य विभिन्न सहकारी समिति का गठन करवाकर स्थान विशेष में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत तय मानकों पूर्ण करते हुए सम्भावित करोबार प्रारम्भ करने की कारगर योजना पर दृढ इच्छा शक्ति के साथ काम करने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीनानाथ ठाकुर एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पंचपोर के द्वारा उत्तराखण्ड दौरे के तीसरे दिवस 28 फरवरी 2022 को सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर कार्यालय इन्द्रलोक इन्क्लेव 12 बीघा बालावाला देहरादून में सहकार भारती उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों एवं सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून के पदाधिकारियों के साथ आगामी योजनाओं ए्वं तय लक्ष्यों के बारे में बैठक ली गई।

सहकार भारती महानगर देहरादून की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री के कार्यालय में आगमन पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० दीनानाथ ठाकुर एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय पंचपोर के द्वारा महानगर कार्यालय भवन एवं परिसर में स्थित जैविक कृषि फार्म का निरीक्षण किया गया। बैठक में सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश संगठन एवं सहकार भारती महानगर देहरादून संगठन के सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु चर्चा की गई। चर्चा के दौरान आगामी माह जून 2023 तक सहकार भारती महानगर अध्यक्ष श्री मनी राम नौटियाल को 10 सहकारी समितियों, श्री नत्थी सिंह राणा को जनपद टिहरी में उनके पैतृक गांव के आसपास के 12 गांवों की सहकारी समितियों तथा श्री राकेश चन्द्र डंगवाल को जनपद टिहरी में स्थित उनके गांव के आसपास के 12 गांवों की सहकारी समितियों के गठन के लक्ष्य निर्धारित किये गये। श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री को कार्यालय परिसर में गौशाला की डेयरी एवं बर्मी कम्पोस्ट का ब्यावसायिक प्रकल्प संचालित करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० दीनानाथ ठाकुर एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पंचपोर के द्वारा सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून संगठन के सदस्यों द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में कार्यालय एवं कृषि फार्म में जैविक सब्जियों के उत्पादन के प्रकल्प तैयार करने के कार्य की सराहना की गई। बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल, सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश वर्मा, मंत्री श्री विवेक शर्मा, देवाशीष गौड़, सहकार भारती महानगर के अध्यक्ष मणिराम नौटियाल, महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, सम्पर्क प्रमुख राकेश चन्द्र डंगवाल, सह सम्पर्क प्रमुख नत्थी सिंह राणा, उपाध्यक्ष डा० हरीश रावतएवं मंत्री कैलाश कोठारी उपस्थित रहे।