रमेश लेखवार
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में जौनपुर महोत्सव की रात्रि कालीन सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज ढाणा के मैदान में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत व उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जौनसार के प्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र चौहान के द्वारा विभिन्न जौनसारी लोकगीतों के द्वारा लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महेंद्र चौहान के द्वारा बूढे रे नाचो दे व सिरकु मामा, लागे कुखुड़ी रे बांके गीत पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पंडाल में कई दर्शक झूम कर नाचने लगे। इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकार अंकित चखवान द्वारा न्योन्याली जाडु के गीत व सूरज शाह के द्वारा देव प्रस्तुति पर लोगों को नाचने के लिए मजबूर किया लोक गायक अनिल बैशाली व मंजू नौटियाल के द्वारा भी अनेक गढ़वाली और जौनसारी गीतों की प्रस्तुति दी गई पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि महेंद्र चौहान के जौनसारी गीतों की प्रस्तुति पर झूम उठे। कार्यक्रम में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा अपने को रोक न सके और पौराणिक लोक संस्कृति धरोहर लागी कुखड़ी रे बांके महासू देव गीत पर स्वयं गाने को विवश हो गए जिस पर पंडाल में बैठे दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित रावत ने जौनपुर महोत्सव को राजकीय महोत्सव मेला घोषित करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जौनपुर महोत्सव के लिए प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार एक लाख रुपये मुख्यमंत्री की संस्तुति पर घोषणा की। महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित रावत ने विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा जौनपुर महोत्सव में छात्र-छात्राओं व लोक कलाकारों के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई जो हमारी संस्कृति की धरोहर है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार गीता रावत जौनपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ पृथ्वी रावत मेघ सिंह कंडारी उषा पवार महावीर सजवान दिनेश रावत सुनील रावत अकबीर पवार अमित असवाल सूरज बिष्ट जयपाल केरवान निहाल सिंह रावत जयेंद्र बिजलवान आदि उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील सजवान व सुमन नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया।