ढुङ्गमंदार पट्टी के मयूडी गांव में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहां की श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा मात्र सुनने से ही जीवन धन्य हो जाता है।
उन्होंने गांव वासियों को बधाई देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा करने से 21 पीढियों का उद्धार हो जाता है। 84 लाख योनियों के बाद मानव जीवन मिलता है इसको नित्य नियम कर्म धर्म के साथ जीना चाहिए।
श्रीमद् भागवत कथा करने और सुनने से जीवन का उद्धार होता है तब चाहे सतयुग रहा हो द्वापर युग रहा हो रहा हो या आज कलयुग के प्रथम चरण में हो सभी युगों में सनातन धर्म में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का अपना अलग स्थान है
व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य पाद शांति प्रसाद डंगवाल एवं गणेश पुरवाल जी ने श्रीमद् देवी भागवत ओर श्रीमद देवी भागवत का मानव जीवन मे महत्व को समझाया।
उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा के प्रधान विनोद गुसाई मंदार गांव के प्रधान विजय पाल सिंह रावत शीशपाल सिंह गुसाईं पूर्व प्रधान सतपन सिंह बगियाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ,तनीषा रावत, रेशमा नेगी स्तपन सिंह गुसाईं, भागवत प्रसाद भट्ट त्रिलोक सिंह गुसाईं बच्चन सिंह गुसाईं,गुप्ता बिष्ट,हरीश डोभाल, सहित सैकड़ों लोग कथा उपस्थित थे।