ऋषिकेश । विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के इंदिरा नगर में स्थित रवि थपलियाल के निवास पर पहुंचकर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में सहायक लेखाकार के पद पर चयनित होने पर इंदिरानगर निवासी ज्योति शर्मा और प्रीति पाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी ।
अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी छात्र-छात्राओं के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेवारत होना खुशी की बात है। उन्होंने दोनों ही छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा है कि ऋषिकेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है और इसी का परिणाम है कि अधिकांश छात्र छात्राएं अच्छे-अच्छे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी पा रहे हैं ।
अग्रवाल ने कहा है कि इन दोनों ही छात्राओं को पढ़ाने वाले इनके शिक्षक रवि थपलियाल का विशेष योगदान रहा। उन्होंने रवि थपलियाल सहित दोनों ही छात्रों के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को को इस खुशी के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुमित थपलियाल, एडवोकेट राकेश पारछा, सरोजिनी राजपूत, प्रीति राठी, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, चंचल शर्मा, राम रतन राजपूत, माया शर्मा आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।