
लंबगांव महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल लंबगांव के 5 वीं कक्षा के छाञ करण रावत एंव ईशान भंडारी का आॅल इंडिया सैनिक स्कूल घाेडाखाल की प्रवेश परीक्षा मे चयन हाेने पर क्षेञ के जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने खुशी जताई आैर कहा कि बच्चाें ने विधालय ही नही अपितु पूरे प्रतापनगर क्षेञ का नाम राेशन किया है एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव के विधालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप नेगी ने बताया कि 8 जनवरी काे आयाेजित हुयी सैनिक स्कूल घाेडाखाल की प्रवेश परीक्षा मे विधालय से 4 बच्चाें ने प्रतिभाग किया था जिसमे दाे बच्चाें ने सफलता हासिल की है उन्हाेने बताया कि इसी विधालय से एक छाञ का चयन बीते एनडीए मे भी हुआ था विधालय से लगातार हाेनहार बच्चाें की सफलता पर प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि क्षेञ के हाेनहार बच्चाें का हर शैक्षिक ,सामाजिक मंच पर सम्मान किया जाता रहेगा खुशी जताने वालाें मे विधालय प्रबंधक युद्दवीर राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, राहुल राणा बुग्गा भाई, धनवीर रावत, नरेंद्र बिष्ट, कैलाश पंवार, आदि शामिल है