
Video Player
00:00
00:00
उत्तरकाशी जनपद के सुदूर आराकोट (मोरी)से प्रसिद्ध देव भगवान दानवीर कर्ण महाराज जी पैदल केदारनाथ धाम की यात्रा पर है, शुक्रवार को देर शाम उत्तरकाशी नगर प्रवेश पर महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया। महाराज जी तथा श्रद्धालुओं का रात्रि विश्राम बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में हुआ,आज सुबह अगले पड़ाव के लिए निकलने की तैयारी करते भक्त,करीब एक माह में यात्रा पूर्ण होगी।आज से लगभग १९या २० वर्ष बाद भगवान की भोग मूर्ति के साथ श्रद्धालु वापस काशी विश्वनाथ मंदिर पहुचेंगे आप सभी तब दर्शन कर सकते है।