नई टिहरी। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने चंबा के आराकोट, नकोट, बहेड़ा, देवरी, सुदाड़ा, ग्वाड़, जौल, भंडारगांव, बड़ा स्यूटा, छोटा स्यूटा, मंज्यूड, प्लास, बागी, मठियाण गांव आदि में जनसंपर्क कर वोट मांगे। कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार लगातार विकास के एतिहासिक कार्य कर रही है। कहा कि टिहरी जिले को ओबीसी घोषित करने, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, टिहरी के लोगों को मुफ्त में बिजली और पानी उपलब्ध कराने, जंगली जानवरों से खेती को बचाने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए काम किया जाएगा। इस मौके पर संयोजक खेम सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, सुशील बहुगुणा, डा. प्रमोद उनियाल, सतवीर पुंडीर, इंद्रा आर्य, कुसुम नेगी, अनीता कोठारी, दिवान सिंह नेगी आदि मौजूद थे।