othersउत्तराखंड

वरिष्ठ व्यापारी पवार की मौत शोक में डूबा लंबगांव

लंबगांव बाजार के वरिष्ट व्यापारी कमल सिह पंवार 70 वर्ष के निधन पर के जनप्रतिनिधियाें सहित व्यापारियाें ने शाेक जताया उनके निधन पर व्यापार मंडल लंबगांव के व्यापारियाें ने बाजार बंद रखा तथा शहीद स्मारक मे शाेक सभा का आयाेजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की स्वर्गीय सरल, साैम्य ,मृदुभाषी एंव व्यवहार कुशलता से धनी रहे स्वर्गीय पंवार बीमार चल रहे थे गुरूवार सुबह तडके 3 बजे उन्हाेने अपने निवास स्थान लंबगांव मे अंतिम सांस ली स्वर्गीय श्री पंवार का अंतिम संस्कार गुरूवार काे उनके पैतृक घाट भल्डियाणा मे किया गया उनकी चिता काे उनके ज्येष्ट पुञ कैलाश पंवार एंव सुभाष पंवार ने मुखाग्नि दी उनके निधन पर प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला , नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड, जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड, नीलम बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य अारती कलूडा, कमल सिह पंवार, देवी सिह पंवार,केदार सिह राणा, सतीश रांगड, अर्जुन बिष्ट, अनूप रावत, जयप्रकाश जाेशी, आशु पैन्यूली , साैरभ रावत, भाजपा के जिला महामंञी भान सिह नेगी , जगमाेहन नेगी, एडवाेकेट रणवीर राणा, सावन चंद रमाेला, राेशन रांगड, ममत पंवार, हरि प्रसाद डिमरी,आशीष रावत, जगदीप रावत, प्रताप सिह पा्ेखरियाल, मुकेश रावत, अजय कलूडा, सुमन रांगड,नरेंद्र बिष्ट, केशव रावत, विजय रावत, युदवीर नेगी, नवीन रतूडी, केदार पंवार, आदि ने शाेक संवेदना व्यक्त की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button