
लंबगांव| भाई बहिनाें के पवित्र त्याैहार रक्षाबंधन के दिन बहिनाें की मदद के लिए स्थानीय बाजार लंबगावं के प्रत्येक स्टेशन पर तैनात रहेगी थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत ने बताया कि भाई बहिनाें के पवित्र त्याैहार रक्षाबंधन के दिन जिस बहिन के पास भाई तक पहुंचने के लिए टैक्सी या बस का किराया नही हाेगा| उस बहिन काे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मी भाई बनकर किराया देगी ताकि थाना क्षेत्र की सभी बहिनें राखी का त्याैहार खुशहाली से मना सके उन्हाेने कहा कि रक्षाबंधन के दिन किसी भी भाई बहिन के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हाे उसके लिए लंबगांव बाजार के गाेल चाैराहे, टैक्सी स्टोशनाें , बस स्टैंड सहित नाैघर पार्किंग के पास पुलिस कर्मी एंव हाेमगार्ड तैनात किये गये है जाे हर समय राखी के त्याैहार मनाने जा रहे भाई बहिनाें की मदद के लिए तत्पर रहेंगे उन्हाेने क्षेञ के सभी भाई बहिनाें से रक्षाबंधन के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी हाेने पर पुलिस से सहायता लेने की अपील की है