उत्तराखंड

दूर दृष्टि और सामंतसाही के विरोधी रहे दिवंगत भूदेव लखेड़ा :- राकेश राणा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, टिहरी जिला पंचायत के भूतपूर्व अध्यक्ष, पंचायतों के पुरोधा , दिवंगत *श्रद्धेय भूदेव लखेड़ा जी* की 99वीं जन्मजयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ने कहा कि स्वर्गीय लाखेड़ा जी 22 वर्ष की अवस्था में प्रजामंडल में शामिल हो गए थे और सामंतसाही के विरुद्ध आंदोलन रत रहे स्वर्गीय लाखेड़ा जी हमेशा सादगी के साथ रहे और उनका पहनावा जीवन भर खादी के वस्त्र रहे वे राजशाही के आंदोलन में सक्रिय रूप से सकलाना और कीर्तनकार क्षेत्र में संघर्षत्र रहे क्योंकि टिहरी में राजा की पुलिस आंदोलन कारियों का दमन करती थी इसलिए राजा की पुलिस आंदोलन कार्यों को पकड़ने के लिए टिहरी और कीर्तनगर जाती थी और आंदोलनकारी वहां से श्रीनगर या देहरादून की ओर चले जाते थे।

महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशा रावत, ममता उनियाल ,मीना साह ने कहा कि दिवंगत लखेड़ा जी ने जन्म क्रांति के साथ-साथ जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जनमानस को समाज सेवा के कई उदाहरण पेश किये ।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट महिला कांग्रेसी जिला अध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता उनियाल जिला उपाध्यक्ष मीना शाह अनीता रावत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कोहली आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button