उत्तराखंड

स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन ने विद्यालयों में संस्कारशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरुक किया

प्रदेश में युवा पीढ़ी को अपने गौरव शाली अतीत से अवगत कराते हुए स्वयं में अच्छे संस्कार अपनाए इसके अलावा अपने धार्मिक ग्रन्थों के महत्व को समझते हुए वर्तमान मे नशे की बढ़ती लत से छुटकारा पाने के लिए युवा पीढ़ी को संस्कारवान और जागरूक होना नितांत आवश्यक है l

इस उद्देश्य को लेकर स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन द्वारा विद्यालयों में संस्कारशाला के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है l आज कल देखा गया है कि आने वाली पीढ़ी भौतिक वादी जीवन की ओर अग्रसर होती जा रही है l अपनी परम्परा खान पान रीति रिवाज गांव मंदिर कुछ ही युवा जान पा रहे हैं l

हमारी पुरानी धरोहर अपने धार्मिक स्थल धार्मिक ग्रन्थों की जानकारी रखना उनके महत्व को समझना उनका आदर करना उनको जब जब समय निकाल सके उनको पढ़ना चाहिए इस प्रकार के भावना आज कल कम ही युवा पीढ़ी में देखने को मिल रही है और यही कारण हैं कि हम आज अपना अतीत भूलते जा रहे है l आने वाला समय युवा पीढ़ी का हैं भारत युवा शक्ति बनने की ओर अग्रसर है हम सभी जानते है

युवा पीढ़ी को संस्कारवान और देश प्रेम से ओत प्रोत होना नितांत आवश्यक हैं l युवा पीढ़ी में जब तक अच्छे संस्कार नही होगे तब तक काम की सफलता की कामना करना धोखा है l। संस्कार शाला के माध्यम से एक अभियान के साथ मिलकर युवा शक्ति को संस्कारवान बनाने के लिऐ अभिभावकों को भीं इस अभियान में शामिल कर जन जागरूकता पैदा करने का काम किया जा रहा है l

इस क्रम में 15अगस्त 2023 को जीआईसी धौंतरी उत्तरकाशी 05सितंबर को जीआईसी माजरी माफ़ी ddun 02 अक्टू को ghs नवादा ddun के साथ साथ कई जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया है l युवा पीढ़ी जब तक संस्कार वान नही होगी तब तक विकसित देश प्रदेश की कल्पना नही की जा सकती और युवा पीढ़ी स्वयं का भीं विकास नही कर सकती केवल काम चलाने जेसी संकृति को ही बढ़ावा दिया जाता रहेगा l Foundation द्वारा एक अभियान के तहत इस कार्यक्रम को चलाने का काम किया जा रहा है सभी अभिभावकों मातृ शक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हो रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button