स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन ने गरीब छात्र उत्थान निधि योजना प्रारम्भ की
उत्तराखंड के राजकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन के द्वारा एक गरीब छात्र उत्थान निधि योजना प्रारम्भ की गई है। जो गरीब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेगा और उनकी हर संभव आर्थिक रूप से सहयोग करने का कार्य करेगी।
फाउंडेशन के संस्थापक प्रजापति नौटियाल ने कहा कि हजारों छात्र-छात्राओं के लिए आज आर्थिक रूप से सहयोग करने की जरूरत हैl इस मदद से सहयोग से हजारों गुदड़ी के लाल अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर सकते है। इस काम के लिए कुछ ऐसे लोगों की मदद ली जाएगी जो समाज के लिए कुछ कर सकते है। जो आर्थिक सहायता राशि निधि में दे कर सहयोग कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट प्रतिष्ठान, एनजीओ आदि से सहयोग के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और जरूरत बंध छात्रों को सहायता दी जाएगी। स्कूल खुलने पर इस मदद को छात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।