Uncategorized
नदी में डूबने से नाबालिग भाई-बहन की मौत, एसडीआरएफ की टीम ने शव किए बरामद
अल्मोड़ा जिले के धारानौला क्षेत्र में विश्वनाथ नदी में एक युवक व युवती की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना मिली तो SDRF टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम ने रात को घनघोर अंधेरे में नदी से युवक व युवती के शव को बरामद किया, दोनों के शवों को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है।
मृतकों में आदित्य उम्र 16 वर्ष व भावना उम्र 17 वर्ष दोनों ग्राम बक, अल्मोड़ा के निवासी बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों नाबलिग भाई बहन हैं। नदी में नहाने के दौरान दोनों नदी में डूब गए, बताया जा रहा है कि उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, घर में उनकी मां, बड़ा भाई और दादी हैं।