उत्तराखंड

सेवा निवृत्त शिक्षक-कर्मचारी स्व० यशपालसिंह चौहान के निधन पर शोक सभा का आयोजन

सेवा निवृत्त शिक्षक-कर्मचारी व प्रतिनिधि व परिजनों के द्वारा स्व० यशपालसिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक व पूर्व प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोल रैनापुर निवासी का 17जून 2025 को आकस्मिक निधन होने के कारण स्व० राजेन्द्र सिंह शाह राजकीय इण्टर कालेज रानीपोखरी में प्रो० सुमेर चन्द रवि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। इस शोक सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड शूरवीरसिंह सजवाण भी उपस्थित रहे।

39 वर्ष की सेवा अध्यापक के रूप में करते हुए मृदुभाषिता कुशल व्यवहार के धनी यशपाल सिंह का जीवन कर्मठता, ईमानदार व्यक्तित्व,भ्रातृत्व, वात्सल्यमयी रहे हैं। शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि शिक्षकों का यह परिवार है मैं इसका भी सदस्य हूँ गर्व की बात है। इस अवसर सुमेर चन्द रवि ने कहा कि यशपाल सिंह चौहान के पिता जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार है।

दु:ख की इस घड़ी में उनके सभी अच्छे कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र सिंह कृषाले ने किया। *वक्ताओं ने यशपाल सिंह के कार्यों का स्मरण किया।उमा डियूण्डी,शूरवीरसिंह असवाल गुरुप्र‌साद बिजल्वाण,शूरवीर सिंह चौहान,धर्मसिंह कृषाली,सोहन सिंह नेगी,नत्थी लाल सिलस्वाल, सत्येंद्र मोहन बहुगुणा, सतीश सेमवाल,मोहनसिंह बिष्ट,कै0दीवान सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त कर अपने विचार व्यक्त किए।परिजन के रुप में अमित शाह पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक ने उपस्थित समुदाय का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जबरसिंह पंवार, भगवती प्रसाद उनियाल,केशव जोशी, आलोक शर्मा,सिद्धार्थ शर्मा,मनजीत रघुवीर कृषाली,रमेश कृषाली,जगवीर सिंधवाल,दलीप सिंह,राजेश जोशी, सिद्धार्थ शर्मा,अशोक मनवाल,चन्द्र प्रकाश,सन्दीप सोलंकी,सुभाष कृषाली, गोपालदत्त खण्डूडी, गोरासिंह पोखरियाल,बीरेन्द्र रौथाण,राजकुमार, मनोज,विजय,रविन्द्र,सैनपाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button