रुड़की तहसील के राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
दरसल, हरिद्वार जनपद की रुड़की तहसील के राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
रुड़की के मंडावली गांव निवासी प्रदीप कुमार की जमीन का 143 करने के नाम पर राजस्व विभाग के कानून गो राजकुमार लगातार पैसे दिए जाने की मांग कर रहे थे।
बार-बार रिश्वत की मांग किए जाने पर प्रदीप कुमार ने विजिलेंस से संपर्क किया और कानूनगो के रिश्वत मांगने के बारे में बताया।
जिसके बाद विजिलेंस हरकत में आई और इस पर कार्यवाही की। विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी को तहसील से रंगे हाथ दबोच लिया।
विजिलेंस टीम की छापेमारी से तहसील में हड़कंप मच गया। सभी राजस्व कर्मचारी सचेत हो गए, जिन्होंने अपनी अपनी पार्टियों को बुलाया हुआ था, वह सब इधर-उधर हो