
यात्रियों का कहना है कि जब वह केदारनाथ बद्रीनाथ की यात्रा करके गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा पर आए तो उन्हें यही सूचना मिली कि रास्ते सुचारू है और वहां से वह गंगोत्री यात्रा पर निकल आये ,लेकिन उत्तरकाशी में आकर उनको आगे जाने से मना कर दिया कि रोड बंद है ।
उनका मानना है कि यदि उनको समय पर सूचना मिल गई होती तो वो वही से ऋषिकेश चले जाते, वह इस तरफ का रुख नहीं करते। उनको सूचना मिली कि रास्ते सुचारू है लेकिन उन्हें उत्तरकाशी से वापस आना पड़ा उनका समय वह पैसा बर्बाद हुआ। उत्तरकाशी से 10 बजे चले वहां भी उन्हें सूचना मिली कि धरासू में बंद है लेकिन जल्दी खुल जाएगा अभी 2 बजे हैं लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं हैं कि कब तक रास्ता खुलेगा।
यात्रियों का कहना है कि शुक्र है कि यहां पर खाने व जलपान की दुकानें हैं और दुकानदार भी सही मूल्य पर सामग्री दे रहे हैं ।
दिनेश भट्ट
उत्तरकाशी