
चारधाम यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करते समय सावधान हो जाएं। एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। पुलिस ने अपील की है कि बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न कराएं।
- ये है अधिकृत वेबसाइट आईआरसीटीसी की ओर से अपनी वेबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। केवल इस लिंक पर क्लिक करें। www.heliyatra.irctc.co.in
- यहां करें शिकायत -9456591505 -9412080875
– इन नंबरों पर जानकारी के साथ स्क्रीनशॉट भेज सकते हैं।