Uncategorized

सीवरेज निर्माण परियोजना की शिकायत निवारण समिति की बैठक में नत्थनपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने उठाई समस्याएं

देहरादून 02 मई – उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा नत्थनपुर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं इन समस्याओं के समाधान के लिए नत्थनपुर समन्वय समिति के सामुदायिक भवन राजराजेश्वरी विहार देहरादून में शिकायत निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री एस.एस. गुसाईं की अध्यक्षता एवं संजीव कुमार सहायक अभियंता उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण, की उपस्थिति में बैठक का संचालन श्री अनिल सिंह रावत सहायक अभियंता उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (UUSDA) के द्वारा किया गया। बैठक में नत्थनपुर क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों के प्रतिनिधि सदस्यों की मांग पर श्री एस.एस. गुसाईं ने सहायक अभियंता संजीव कुमार से अनुरोध किया कि क्षेत्रीय जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए कालोनियों के मुख्य सड़क मोहकमपुर फ्लाईओवर से अकेशिया पब्लिक स्कूल व रिंगरोड स्थित वैष्णों देवी – शनि मंदिर तक की मुख्य सड़क एवं उन्नति विहार सन्त रविदास मंदिर से रिंगरोड तक के रुप सिंह तोपाल मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर सीवर लाइन के कार्यों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को बारिश के मौसम से पूर्व ठीक कराये जाये। मौके पर ही सहायक अभियंता ने सुझाव को स्वीकार कर निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों को प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करने के निर्देश दिए। विवेकानन्द ग्राम फेज 1 कालोनी के अध्यक्ष पी.एस. बुटोला तथा सचिव धीरज सिंह नेगी ने कालोनी में सड़कों में जगह-जगह गड्ढे होने, पानी की निकासी न होने से डेंगू एवं अन्य बीमारी फैलने की सम्भावना, धूल, मिट्टी होने से स्वास्थ्य खराब होने तथा सड़क के उबड़-खाबड़ होने से लोगों के चलने एवं वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका आदि परेशानियों को बैठक में रखा। प्रतिमायन चौक कालोनी के प्रतिनिधि सदस्य नरेश चन्द्र कुलाश्री ने कालोनी में सड़क की पहली परत उखड़ने, सड़क पर धूल, मिट्टी एवं कंक्रीट से लोगों को हो रही परेशानी, कुछ मेन चेम्बर धंसने, वाल चेम्बरों के क्षतिग्रस्त होने तथा लेन नं० 2, 3 एवं 4 शान्ति निकेतन तक अभी तक घरों के बाथरूम, ट्वायलेट एवं रसोईघर के पानी के चेम्बर को बाहर वाल चेम्बर एवं मुख्य सीवेज लाइन से जोड़ने के लिए चेमबरों के निर्माण न होने की शिकायत की गई। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिमाह शिकायत निवारण समिति की बैठक की जाए तथा सामुदायिक संवाद हेतु स्वस्थ एवं सम्मानजनक परम्परा का निर्वहन करते हुए बैठक से एक सप्ताह पूर्व बैठक का एजेंडा एवं सूचना पत्रक जारी किया जाना चाहिए।उन्नति विहार के प्रतिनिधि सदस्य श्री रमेश चन्द्र खण्डूरी ने कालोनी में कुछ जगहों पर सड़क निर्माण के दौरान हुई क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत न करने तथा अधिकांश घरों में घरों के स्नानागार, रसोई घर एवं प्रसाधन गृह के पानी व सीवेज को वाल चेम्बर से जोड़ने के लिए घरों के अन्दर के चेम्बर कार्य अवशेष रहने की शिकायत की गई। उन्होंने सुझाव दिया कि एक कालोनी का सम्पूर्ण कार्य एक ही बार किया जाना चाहिए। उन्नति विहार निवासी श्री आर०के० बलोदी ने ले न० 3 में सड़क के अधूरे निर्माण कार्य, घरों के स्नानागार, रसोई घर एवं ट्वायलेट के पानी एवं सीवेज को मुख्य लाइन से जोड़ने के लिए चेम्बर, मेनहोल एवं अन्य कार्य अभी तक न होने की शिकायत की गई। विवेकानन्द ग्राम फेज 2 के प्रतिनिधि सदस्य श एस०के०चौहान ने उनकी कालोनी में चेम्बरों एवं सड़क के मध्य मेन होल निर्माण के बाद कुछ दिनों तक आवश्यक पानी की तराई न किये जाने की शिकायत की गई। प्रतिनिधि सदस्य कैप्टेन के०एस० दानू (अ०प्रा०) एवं मोहन सिंह नेगी ने भी समस्याओं एवं सुझावों को बैठक में रखा। विभिन्न कालोनियों के प्रतिनिधि सदस्यों की समस्याओं एवं सुझावों पर निर्माण एजेंसी के परियोजना अभियंता अनवर जमाल, पर्यावरण विशेषज्ञ डा० सुधांशु कौशिक, सहायक अभियंता अनिल सिंह रावत ने भी बैठक में अपने विचार साझा किए। सभी सदस्यों के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता संजीव कुमार ने बताया कि त्योहारों एवं फसल कटाई के सीजन में श्रमिकों की कमी होने से से निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है लेकिन अब हम सम्भव प्रयास किया जायेगा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र हों। बैठक के अन्त में समिति के अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं ने बैठक में उपस्थित उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता संजीव कुमार सहायक, अभियन्ता अनिल सिंह रावत एवं अन्य स्टाफ, निर्माण एजेंसी के परियोजना इंजीनियर अनवर जमाल, टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज के पर्यावरण विशेषज्ञ डा० सुधांशु कौशिक, सूचना शिक्षा एवं संवाद (IECO) संस्था के प्रतिनिधि राजेश बहुगुणा एवं सभी कालोनियों के प्रतिनिधि सदस्यों का आभार व्यक्त कर बैठक की सफलता के लिए उनका धन्यवाद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button