उत्तराखंड में खिला कमल पांचो प्रत्याशियों ने मारी बाजी

उत्तराखंड में पांचो सीट पर कमल खिला है। पौड़ी सीट पर जहां अनिल बलूनी ने जीत दर्ज की वही अल्मोड़ा में तीसरी बार अजय टम्टा ने बाजी मारी है हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कमल खिलाया तो टिहरी सीट पर एक बार फिर माल राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा के टिकट पर जीती है नैनीताल में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बाजी मारी है।
टिहरी संसदीय सीट पर इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बावजूद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत हासिल की है कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला दूसरे स्थान पर रहे यह स्थिति तब बनी जबकि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बॉबी पवार भले ही तीसरे स्थान पर रहे लेकिन डेढ़ लाख से अधिक वोट पाकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया उनको मिले मत से यह भी साबित हुआ है कि लोग संघर्षील प्रत्याशी को पसंद करते हैं। बॉबी पवार के पास संसाधनों का बेहद अभाव था साथ ही उनके पीछे कोई संगठन भी नहीं था इसके बावजूद वह लोगों की पसंद पर हर के बावजूद खरे उतरे हैं।
हरिद्वार सीट पर मुकाबला कड़ा दिखा जिसमें त्रिवेंद्र रावत ने बाजी मारी। उन्हें है डोईवाला धरमपुर और ऋषिकेश से अच्छी वोट प्राप्त हुए जिसके बलबूते वहां कमल खिलाने में सफल रहे। पौड़ी सेट सबसे हॉट सीटों मेंशामिल थी जिसमें भाजपा के अनिल बलूनी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश बोदयाल के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। अपने शालीन व्यवहार और राज्यसभा सांसद के रूप में उत्तराखंड में किए गए कार्यों को लेकर जो विश्वसनीयता अनिल बलूनी ने कायम की थी वह उसे वोटो में बदलने में कामयाब रहे और जीत का प्रथम लहराते हुए दिल्ली पहुंच गए।