घनसाली। प्रदेश में चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बचा है कि बीजेपी ने चुनाव के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। टिहरी जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविवार को घनसाली में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की ।
धनौल्टी, चंबा, टिहरी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद रविवार को घनसाली विधानसभा में सुबह पडागलई बूथ पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली । उसके बाद घनसाली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और शाम को देवप्रयाग विधानसभा में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरकार द्वारा किए गए तमाम विकास कार्यों को कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखकर जन जन तक पहुंचाने काआव्हान किया ।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरे प्रदेश में घनसाली विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए सबसे अधिक चिंतित रहते हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारी सरकार इमानदारी, पारदर्शिता से चल रही है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार पर अभी एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है, हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर चल रही है ।