
प्रतापनगर । द हंस फांउडेशन द्वारा वनाें काे आग से बचाने के लिए प्रतापनगर क्षेञ राइका गालुडधार, राैणद रमाेली खेतपाली एंव राइका लंबगांव के छाञ छाञाअाें काे कठपुतली नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया गुरूवार काे राइका लंबगांव मे द हंस फांउडेशन के बैनर तले जन चेतना ट्रस्ट के नुक्कड कलाकाराें द्वारा कठपुतली नुक्कड नाटक के माध्यम से छाञ छाञाआें काे गर्मी एंव सर्दी दाेनाें सीजनाें के दाैरान वनाें मे लगने वाली आग से वनाें काे आग से बचाने तथा आग पर काबू पाने के प्रति जागरूक किया साथ ही नुक्कड नाटक के जरिये आग से वनाें की हाेने वाली क्षति एंव भविष्य मे इसके भयावह परिणाम के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया गया द हंस फांडेशन के परियाेजना समन्वयक रजनीश रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने संपूर्ण उत्तराखंड मे वन विभाग के साथ मिलकर वनाें काे आग से बचाने की मुहिम शुरू की है जिसके लिए अब तक टिहरी एंव पाैडी गढवाल के 500 गांवाें मे 2500 फायर फाइटर्स चयनित किये गये है जिनका 5- 5 लाख का दुर्घटना बीमा कर सुरक्षा भी प्रदान की गया है इस माौके पर परियाेजना प्रबंधक मनाेज जाेशी, दिनेश रावत।