केदार सिंह
प्रतापनगर ।प्रतिवर्ष 2 गते मंगशीर काे प्रतापनगर प्रखंड के पिपलाेगी मे जलकुर नदी के पास स्थित महेड देवता का एक दिवसीय मेला बडी धूमधाम के साथ संपन्न हाे गया है मेले मे मैती ध्याणियाें सहित ईष्ट देव के भक्ताें ने आशार्वाद लेकर देश विदेश मे रहने वाले अपने पाल्याें की कुशलता की मन्नते मांगी गुरूवार काे संपन्न हुये महेड देवता के मेले की शुरूआत नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड न 3 एंव 4 नाैघर से हुयी देव भक्ताें ने सुबह नाैघर से महेड देवता के निशानाें के साथ पिपलाेगी तक पैदल याञा निकाली पिपलाेगी के समीप महेड देवता मंंदिर मे मेला आयाेजित किया गया मेले के बडी संख्या मे उमडे श्रृदालु आें ने जलेबी ,पकाेडी, माल्टा ,संतरा एंव मिठाईयाें का खूब आनंद लिया इस अवसर पर प्रधान किरन देवी, पूर्व प्रधान ञिलाेक सिह बिष्ट, विकास रावत , परविंद्र राणा, महेश रावत, मुकेश सिह, गंभीर सिह, आदि माैजूद थे।