
राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग लग गई। घटना के समय बच्चे भी स्कूल में मौजूद थे।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर में हुई। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम में लगी।
जैसे ही स्टाफ को आग की जानकारी मिली, स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि, तुरंत सतर्कता बरतते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।