उत्तरकाशी । जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ एडवेंचर गतिविधि भी जरूरी है।उन्होंने माउंटेन बाइक को कैरियर बनाने का आह्वान किया,कहा कि आज जब सरकारी नौकरी सीमित होती जा रही है तो रोजगार के लिए नए दरवाजे खोलने होंगे,निकाय के उत्तरकाशी साहसिक खेलों में अपना मुकाम ठीक उसी तरह बना सकता है जैसे कि पर्वतारोहण में बनाया है।साइकिलिंग कर इसे अपना करियर बनाएं लेकिन पढ़ाई को भी प्राथमिकता दें I
नेताला में महिमा रिसॉर्ट में चल रही पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित 5दिवसीय निशुल्क माउंटेन साइकिल प्रशिक्षण अभियान के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीएम अभिषेक रोहिल्ला ने प्रशिक्षण ले रहे लड़कों और लड़कियों से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बारीकियों के बारे में पूछा।उन्होंने प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लग्न कर्मठता और निरंतरता जरूरी है।आजकल तकनीकी का युग है और निरंतर विकसित हो रही है तकनीकी को अपनाकर करियर बनाया जा सकता है।उन्होंने उत्तरकाशी में पर्यटन के क्षेत्र में लोगों के रुझान को सराहा। कहा की प्रसन्नता की बात है कि क्षेत्र के युवा स्वरोजगार को प्राथमिकता दे रहे हैं।डीएम ने इस मौके पर साइकिलिंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से न केवल फीडबैक लिया बल्कि उनसे जो कुछ सीखा उसका टेस्ट भी लिया ताकि समझा जा सके उन्होंने प्रशिक्षण को कितनी गंभीरता से लिया है।
जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी एवं एवरेस्टर मोहमद अली खान ने कहा कि उत्तरकाशी में साहस और रोमांच भरा पर्यटन है, विभाग इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित कर युवाओं का मार्गदर्शन करता है।
आयोजक एडवेंचरस ट्रैवलिंग इन हिमालया के दिनेश भट्ट ने प्रशिक्षण के संदर्भ में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है,बस सही मंच देने की आवश्यकता है।माउंटेन बाइक को लेकर उन्होंने कई सुझाव भी इस अवसर पर दिए।
इस मौके पर महावीर सिंह राणा जिला सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता शिव रतन सिंह रावत ‘पत्रकार रमेश कुड़ियाल,वास्तुविद के सी कुड़ियाल सहित कई लोग मौजूद थे।