रमेश कुड़ियाल
देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केद्रिंय शिक्षा मंत्री डां निशंक ने दावा किया है कि उत्तराखंड में फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश के यशषवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है। भाजपा की सरकार ने किसानों, मजदूरों,युवाओं, के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किये हैं। नई शिक्षा नीति रोजगार के नये दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में भाजपा 60 का आंकड़ा पार करेगी।
सार्थक प्रयास से विशेष बातचीत में डा निशंक ने कहा कि भाजपा की जब जब प्रदेश में सरकार बनी तब तब विकास का पहिया तेजी से घूमा है। अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान शिक्षा, स्वास्थय और आद्योगिक विकसा के लिए जो कार्य किये गये वह आज धरातल दिख रहें हैं लोगों को सुविधाएं मिली तो रोजगार भी बढ़ा।
डोईवाला क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को उन्होंने ऊर्जावान व्यक्ति बताया, कहा की वह तीन दशकों से भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता रहें हैं। मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैनें उन्हें पैजल सलाहाकार बनाया था तब उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया। डा निशंक ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र उनकी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। गैरोल की जीत से हम और तकत से क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डोईवाला में बतोर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी काफी विकास कार्य कराये हैं। डा निशंक ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर गैरोला डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से जिताने के साथ ही प्रदीश की सभी 70 सीटों पर भाजपा का पर्चम लहराने के लिए जीतोड़ महनत करने का आह्वन किया।