उत्तराखंडसामाजिक

धर्म काे धारण किये बिना मनुष्य सुखी जीवन की कल्पना नही कर सकता : दुर्गेश आचार्य

धर्म काे धारण किये बिना मनुष्य सुखी जीवन की कल्पना नही कर सकता यह बात कथा वक्ता डा0 दुर्गेश आचार्य ने मुखमालगांव मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराते हुये कही  पट्टी उपली रमाेली क्षेञ के मुखमालगांव मे कांग्रेस पार्टी के टिहरी जिला अध्यक्ष राकेश राणा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय तेग सिह राणा के एकाेदिष्ट श्राद्द एंव पिञाें के उद्दार हेतु आयाेजित श्रीमदभागवत कथा का रसपान कराते हुये कथा वक्ता डा0 दुर्गेश आचार्य ने कहा कि जब तक किसी के मन मे धर्म काे धारण करने का भाव प्रकट न हाे तब तक सुखी जीवन की कल्पना अधूरी है उन्हाेने सभी भक्ताें श्रीमद भागवत कथा का अनुसरण कर जीवन काे सफल बनाने का आहवान किया इस माैके पर कथा का श्रवण करने पहुंचे गंगाेञी विधायक विजयपाल सजवाण ने व्यासपीठ का आशीर्वाद लेते हुये कहा कि इस तरह के धार्मिक आयाेजन हाेते रहने से घर गांव, क्षेञ मे सुख समृद्दि आती है पूर्व विधायक गंगाेञी विजयपाल सजवाण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी जगमाेहन रावत, शहर अध्यक्ष ,दिनेश गाैड, प्रदेश सचिव भूपेश कुडियाल, साेना देवी, मुख्य यजमान राकेश राणा, बलवंत राणा, जगदीश राणा, राजेंद्र सिह राणा, महानंद सिह राणा,  शेर सिह राणा ,बिजेंद्र नाैटियाल ,नैन सिह बिष्ट, वरिष्ट उपाध्यक्ष  शीशपाल पाेखरियाल, राय सिह रावत, दिनेश राणा, रतन सिह रावत, चंद्रवीर पाेखरियाल ,सुरेश पाेखरियाल, संदीप कलूडा , भगवान सिह राणा, जगदीश राणा, विजयपाल सिह राणा,  कुंवर सिह राणा, केशर सिह राणा, महेंद्र सिह राणा, आदि लाेग माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button