
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में विभागीय परिषद की भाषण प्रतियोगिता में अंशिता व निबंध में मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डा.श्याम कुमार के निर्देशन में ‘जातिवाद, क्षेत्रवाद व भाषवाद के कारण और प्रभाव’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंशिता प्रथम,अंकित दास द्वितीय एवं नमिता तृतीय स्थान पर रही। वहीं,दूसरी ओर इतिहास विभाग प्रभारी डा.जयश्री थपलियाल के निर्देशन में विभिन्न विषयों जैसे भक्ति आंदोलन, 1857 की क्रांति और गौतम बुद्ध पर निबंध लिख कर मनीषा,अनिषा व स्वाति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डा.पवन भट्ट और डा.सरन सिंह रहे। प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।