उत्तराखंडशिक्षा

अर्थशास्त्र विषय से खुलते हैं राजेगार के कई द्वार

पी जी कॉलेज मालदेवता रायपुर में अर्थशास्त्र परीशद की ओर से करियर काउंसिलिंग पर गोष्ठी आयोजित

अर्थशास्त्र विभाग रा ० स्ना ० महाविद्यालय मालदेवता ( रायपुर ) देहरादून ।
अर्थशास्त्र विभागीय परिषद के तत्वावधान में एक कैरियर काउंसलिंग से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया | इसमें बी ० ए ० प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र–छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विषय की उपयोगिता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । बी ० ए ० उत्तीर्ण करने के पश्चात रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया । जिसमें मुख्य रूप से विभाग प्रभारी प्रोफेसर दक्षा जोशी , द्वारा बताया गया कि इकोनोमिस्ट , पर्सनल फाइनेंसियल एडवाइजर बिजनेस रिपोर्टर ऑडिटर , इकॉनॉमिक अफेयर विभाग , भारतीय रेलवे , राजनीति , प्रोजेक्ट्स , सांख्यकी विभाग , आयकर विभाग , आदि के साथ ही नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनोमिक रिसर्च , फाइनेंशियल इकॉनोमिस्ट, डाटा एनालिस्ट , मीडिया जगत में भी रोजगार की अपार संभावनायें देख सकते हैं । शिक्षण के क्षेत्र में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं । अन्य शैक्षिक संस्थानों में भी अर्थशास्त्र शिक्षण का कार्य कर सकते हैं । उक्त कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग महाविद्यालय इकाई की समन्वयक डा ० मधु थपलियाल , डा . यतीश प्रसाद डा . मंजू कोगियाल , डॉ.शैलेन्द्र कुमार , डा . डिंपल भट्ट , डा ० श्रुति चौकियाल ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के संरक्षक/ प्राचार्य प्रो ० सतपाल सिंह साहनी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं छात्रों को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने हेतु शुभकामनायें दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button