
अल्मोड़ा। जिले के एक छोटे से गांव बसभीड़ा से 2 फरवरी 1984 को शुरू हुआ नशा नहीं रोजगार दो काम का अधिकार दो आंदोलन आज अपनी 39 वीं वर्षगांठ मना रहा है।
इस ऐतिहासिक जन आंदोलन के संयोजक उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि इस आंदोलन को समसामयिक संदर्भ में समझने के लिए 31 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा में तमाम सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, समाज के सभी वर्गों की खुली संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। उन्होंने तमाम छात्र, युवा, महिलाओं,कर्मचारी संगठनों व समाज में सकारात्मक बदलाव चाहने वाली शक्तियों से नशे व रोजगार के सवाल पर खुले दिल से विचार विमर्श के लिए मंगलवार 31 जनवरी को दोपहर 2:00 से नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा पहुंचने की अपील की है।
तिवारी ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को बसभीड़ा में पूर्व की भांति आंदोलन की 39 वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई जाएगी जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के आंदोलनकारी साथी भी भाग लेंगे।