उत्तराखंडसामाजिक

कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 5 को जुटेगें कई दिग्गज

Kamala Ram Nautiyal Smriti Samman Ceremony to be held on 5th

जुटेंगे दिग्गज, होगा मंथन उत्तराखंड व आज पर, 5 जुलाई को मनाया जाऐगा का. कमला राम नौटियाल 9वां स्मर्ति सम्मान समारोहः
उत्तराखंड के जनप्रिय नेता लाल घाटी के शेर का. कमलाराम नौटियाल का 9वां स्मर्ति सम्मान समारोह इस वर्ष राजधानी देहरादून में मनाया जाऐगा। का. कमलाराम नौटियाल ने अपने राजनैतिक जीवन की यात्रा देहरादून के डी.ए.वी. पी.जी. कालेज से ही प्रारंभ की थी और जीवनप्रयत्न एक सच्चे कम्यूनिस्ट सिपाही की तरह जनता की सेवा करते रहे। आज उत्तराखंड ही नहीं वरन पूरे देश में लोग उनको इमानदार, निडर, निर्भिग नेता के रुप में याद करते हैं। का. कमलाराम नौटियाल जनसंघर्षों के नेता रहे है, आंदोलनों के नेता रहे हैं। आम जनमानस की जरुरतों को उन्होने बहुत बारीकी से समझते हुए उत्तरकाशी से लेकर दिल्ली तक आवाज उठाई। वे जनता के बीच के नेता रहे उन्होने जनता के हकहकूकों के लिऐ खूब लाठी, गोली, डंडे, जेल में रहे यही सच्चे नेता के आभूषण होते हैं।

प्रत्येक वर्ष समाज के ऐसे लोग जो समाज को मजबूत बनाते हैं लेकिन मौन रुप से कार्य करते हैं, ऐसे लोगों को खोजकर लाकर उनको सम्मानित करना ही मंच का उद्देश्य रहा है। यह मंच उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवो में कई तरीके से मौन होकर कार्य करता है।
इस वर्ष भी राजनीति व जलवायु परिवर्तन उत्तराखंड स्थापना के आंदोलनों से लेकर अबतक जैसे विषय पर मंथन के साथ कई ऐसे समाज के व्यत्तित्वों को सम्मानित करेगा जिनका समाज को सुद्ढीकरण में उत्तराखंड के गांव को बचाने में, उत्तराखंड की बोली को संरक्षित करने में जो लोग अपना योगदान दे रहे हैं ऐसे विभूतियों को सम्मानित किया जाऐगा।
ऐसे राजनैतिक नेताओं को भी सम्मानित किया जाऐगा जिन्होने अपनी दबंग आवाजों से मजदूरों की, जनता की लडाई को लडा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button