Uncategorized
बजरंग दल उतरकाशी के सदस्यों ने हनुमान चौक पर किया पूतला दहन
बजरंग दल उतरकाशी के सदस्यों ने आज मेवात के नूह हरियाणा में हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा पर जिहादियों व इस्लामिक स्टेट की सोच रखने लोगों के विरोध में हनुमान चौक पर जिहादियों का पूतला दहन बजरंग दल के जिला सयोजक प्रदीप पवार के नेतृव में किया व पवार ने कहा बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद के सदस्य जिहाद के खिलाफ काम करेंगे। लव और लैंड जिहाद के खिलाफ काम करेगा। बजरंग दल के सदस्यों को गांव-गांव में नियुक्त किया जा रहा है व जिहाद के खिलाफ काम करने वालों के विरोध में इस अवसर पर नगर सयोजक अभिषेक नेगी भटवाड़ी प्रखंड सयोजक पवन रावत जयवीर चोहान मानसिंह गुसाई दीकक सहित विभिन्न धार्मिक संगठनो सदस्यों ने भाग लिया।