सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक का आयोजन
सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2023 को संपन्न होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष कृषाली ने कहा कि सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व0 पुरूषोत्तम दास गुप्ता की प्रथम पुण्य तिथि पर स्व0 जनार्धन चौधरी पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्व0 नारायण सिंह राणा पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं स्व0 जय नारायण अग्रवाल पूर्व प्रदेश प्रचार सचिव को संगठन की श्रेष्ठ व उत्कृष्ट स्तुत्व सेवाओं का हार्दिक स्मृत कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। संगठन उनकी सुखद चिर स्मृतियों को सदैव याद रखेगा।
इस अभीष्ट एवं दुर्लभ कार्य क्रम में आपकी गौरवमयी उपस्थिति देने पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड आपका स्वागत करता है,वन्दन एवं अभिनंदन करता है। कार्यक्रम स्थल पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स देहरादून में दिनाँक 31-07-2023 प्रात; 11 बजे से 1 बजे तक होना है।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल मा0 वित्त मंत्री,धन सिंह रावत मा0स्वास्थ्य मंत्री,गणेश जोशी मा0 कृषि मंत्री,सुबोध उनियाल मा0 वन मंत्री एवं सौरभ बहुगुणा मा0 गन्ना एवं सेवा योजन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं उमेश कुमार शर्मा काऊ मा0 विधायक रायपुर, खजान दास मा0 विधायक राजपुर रोड,विनोद चमोली मा0 विधायक धर्मपुर,बृजभूषण गैरोला मा0 विधायक डोईवाला तथा नगर निगम देहरादून के मा0 महापौर सुनील उनियाल गामा को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। अन्य पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों को भी इस कार्य क्रम में आमंत्रित किया गया है।