uttarakhand armyuttarakhand cm

अपर नगर आयुक्त देहरादून से भेंटकर दिया ज्ञापन

देहरादून 18 अक्टूबर – नत्थनपुर समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री एस.एस. गुसाईं के नेतृत्व में समिति के एक शिष्टम़डल ने अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुधियाल से भेंटकर उन्हें नत्थनपुर क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन दिया। शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि इस बाबत नगर निगम प्रशासक एवं जिलाधिकारी देहरादून को भी क्षेत्र में अतिक्रमण, जगह-जगह खुले में कूड़ा-करकट के ढेर लगने से हो रही गंदगी से स्थानीय निवासियों को हो रही समस्याओं के समाधान हेतु पवगत दिनों ज्ञापन दिया गया था।

इसके उपरांत यद्यपि नगर निगम द्वारा की गई कुछ कार्यवाही से स्थिति में आंशिक सुधार तो हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा जगह- जगह किये गये अतिक्रमण एवं सार्वजनिक स्थानों में खुले में कूड़ा – करकट फेंकने वालों पर कठोर कार्रवाई न होने से लोगों के लोगों के सड़कों से आने-जाने में असुविधा हो रही हैं एवं सड़कों के किनारे जगह- जगह खुले में कूड़े के ढेर लग रहे हैं जिससे क्षेत्र में मच्छर एवं अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

अपर नगर आयुक्त से हुई भेंटवार्ता में‌ शिष्ट मंडल में शामिल सदस्यों के द्वारा नगर निगम के द्वारा बनाये गये छह नम्बर पुलिया के वेंडिंग जोन में सब्जी – पटरी ठेलियों को पूर्व की भांति एक कतार में लगाने एवं प्रत्येक सब्जी विक्रेता की ठेली के सामने से सड़क किनारे तक दुपहिया वाहनों के खड़ा करने का स्थान की व्यवस्था लागू करने, बद्रीपुर से जोगीवाला – छह नम्बर पुलिया तक के जोगी वाला रिंगरोड, छह नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी को जाने वाली सड़क, जोगीवाला से मोहकमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग, मोहकमपुर से एकता विहार एवं कृष्ण विहार को जाने वाली सड़क, पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर से रविदास मंदिर – विवेकानंद फेज-1 एवं विवेकानंद फेज -2 – अलकनंदा इन्क्लेव‌ से रिंग रोड तक के रुप सिंह तोपाल मार्ग, रविदास मंदिर से उन्नति विहार, एकेशिया पब्लिक स्कूल होते हुए शांतिकुंज कालोनी के वैष्णो देवी मंदिर रिंगरोड मोड़ के तिराहे तक की नत्थनपुरपुर मुख्य सड़क आदि नत्थनपुर क्षेत्र की सभी सड़कों के किनारे फुटपाथों एवं नालियों के ऊपर, हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहकमपुर फ्लाई ओवर के नीचे मौसम विज्ञान केन्द्र के सामने एवं मोहकमपुर बाजार के आस-पास फुटपाथों पर अतिक्रमणों को हटाने एवं अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे कूड़ा- करकट डंपिंग यार्ड बंद करने एवं खुले में कूड़ा – करकट फेंकने वालों पर सख़्त जुर्माना की कार्यवाही कर दण्डित किये जाने की मांग की गई। अपर नगर आयुक्त ने शिष्ट मंडल को सभी समस्याओं के समाधान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

अपर नगर आयुक्त से हुई भेंट वार्ता में समिति के शिष्ट मंडल में अध्यक्ष एस.एस. गुसाईं के अतिरिक्त संरक्षक एस.के. चौहान व अन्य सदस्य गोविन्द सिंह विष्ट, नरेश चन्द्र कुलाश्री, भगवान सिंह नेगी, रमेश चन्द्र खण्डूरी, महावीर सिंह बिष्ट एवं पी.एस बुटोला सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button