उत्तराखंड
डा.शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

कर्णप्रयाग : डा.शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई द्वारा प्रभारी डा. वाई. सी. नैनवाल के निर्देशन में तथा प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ की अध्यक्षता में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई, जिसमें देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की बात कही गई।
प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स का आह्वान करते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर में एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों के अंदर अनुशासन और देशभक्ति की अलग ही झलक दिखती है। इनमें से कई विद्यार्थी सेना में अफसर के रूप में अपना करियर चुनते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थिति रहे।