उत्तराखंडराजनीति

विधायक पंवार ने वितरित किये टेबलेट।

थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ ढाणा में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार व ब्लाक प्रमुख सीता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई जिसमें गढ़वाली गीत व जौनसारी गानों पर तांदी नृत्य किया गया। व फ्री टेबलेट योजना के तहत कक्षा 10 व कक्षा 12 के दस छात्र-छात्राओं को विधायक प्रीतम सिंह पंवार ब्लाक प्रमुख सीता रावत खंड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत प्रधानाचार्य एसके सहगल द्वारा टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्राओं को टेबलेट देखकर स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ कार्य किया है उन्होंने कहा कि इस टेबलेट योजना से बच्चों को कई नई जानकारियों का लाभ मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट का सही ढंग से सदुपयोग करने की अपील की।


राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके सहगल ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं को टेबलेट भेंट किये जाने से छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी बहुत ही उपयोगी साबित होगी वहीं दूसरी ओर गरीब छात्र-छात्राऐं जो दूरस्थ क्षेत्रों से आते हैं उनको यह टेबलेट बहुउपयोगी एवं मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी यसबीर रावत गढ़वाली रामायण रचयिता देवेंद्र प्रसाद चमोली विजय लाल थपलियाल भरत पुण्डीर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील रावत सज्जन रावत उज्जैन सिंह रावत ओमप्रकाश गौड़ शिक्षक प्रमोद राणा उमेद सिंह पुण्डीर शरण सिंह राणा केएल शाह सोहन लाल पठोई आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button