उत्तराखंडराजनीति

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया सम्मान

100 कुपोषित बच्चों को टीएचडीसी किट का वितरण भी किया गया

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के प्रांगण में एक भव्य समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मैडल और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। साथ ही दुंगमंदार, धारमंडल क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विधायक का संबोधन

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा –

👉 “मेधावी छात्रों का सम्मान मेरे हृदय से जुड़ा हुआ है। इसके लिए मैं अपनी छोटी-छोटी बचत से यह आयोजन करता हूं। मेरा आग्रह है कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम और लगन से पढ़ाई करें ताकि भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

👉 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत कर जनता का विश्वास जीता है। अब सभी को एकजुट होकर जनता की सेवा करनी होगी। चुनाव जीतने वाले और हारने वाले सभी लोग हमारे समाज का हिस्सा हैं, इसलिए सबको मिलकर विकास कार्यों में जुटना है।”

उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र को OBC का दर्जा दिलाया था, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार में लाभ मिल रहा है। आगे अवसर मिलने पर वे इसे केंद्र की सूची में शामिल करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

टीएचडीसी द्वारा किट वितरण

कार्यक्रम में विधायक नेगी ने टीएचडीसी द्वारा निर्मित 100 कुपोषित बच्चों के किट का भी वितरण किया।

जनप्रतिनिधियों के वक्तव्य

  • जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत (मंदार) ने कहा – “हम विधायक जी के आभारी हैं और वादा करते हैं कि हम जनता की सेवा एवं विकास कार्यों में एकजुट होकर कार्य करेंगे।”
  • जिला पंचायत सदस्य एवं उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला (कफलोग) ने कहा – “यह सम्मान केवल हमारा नहीं बल्कि समस्त जनता का है। अब हम पूरी निष्ठा से जनसेवा करेंगे।”
  • प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा – “विधायक नेगी जी ने इस क्षेत्र को OBC की सौगात देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने सड़क, स्कूल, महाविद्यालय और आपदा प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं।”

सम्मानित प्रतिभावान छात्र-छात्राएं

इंटरमीडिएट वर्ग : साक्षी, आयुष सिंह, रिया, सुमित लाल, कृष सजवान, मोनिका, कल्पना, नंदनी, हिमांशी, दिव्यांशु, रेणुका, सरस्वती, शुभम सिंह, गौरव सिंह, ऋषभ नेगी, निखिल नेगी, अमीषा, प्रियांशी, बलवंत सजवान, अंजली लसियाल, रुचि, अमीषा भट्ट, अभिषेक भट्ट आदि।

हाईस्कूल वर्ग : ऋषभ राणा, मयंक पंवार, स्वाति रौतेला, लेख राज, अंशिका, आराधना, अंबिका, दिव्यांशु नाथ, सर्वेश, स्तुति, सृष्टि, कोमल, आयुषी, काजल जोशी, अंजली, मोनिका, कन्हैया डंगवाल, सलोनी रमोला, हिना, प्रियांशु नेगी, वर्षा ज्योति, शुभम वीर, पार्वती, रोहित नेगी, राखी कुमाई, सुमन, रेशमा, शिल्पा, अमित सिंह, आरती, दिव्या आदि।

सम्मानित जनप्रतिनिधि

  • ढुंगमंदार पट्टी : सदस्य क्षेत्र पंचायत – साब देवी (भटवाड़ा), आशा देवी (ढुंग), अल्का कुमाई (चौंदाणा), कुसुम रमोला (स्यूरी), संगीता देवी (मंदार), सुषमा देवी (सैण) आदि।
    प्रधानगण – विजय सिंह (मंदार), मनीषा (भटवाड़ा), प्रेम दत्त (सेमा), जमुना बडोनी (बड़ोंन गांव), जमुना देवी (स्यूरी), विक्रमा देवी (ढुंग), मोहन लाल (मोलता), हर्षमणी (सेम्या), सावित्री देवी (कस्तल), अंजली (कुमार गांव), गलथी लाल (चौंदाणा) आदि।
  • धारमंडल क्षेत्र : सदस्य क्षेत्र पंचायत – पूनम देवी (कफलोग), फागनी देवी (म्यूंडा), गुलाबी देवी (सिलोली), सुनीता देवी (खाण्ड), सोनिया (नेल्डा), दयाल सिंह (धारकोट), पदम सिंह (खोला), कीर्ति सिंह (कटूली) आदि।
    प्रधानगण – पिंकी देवी (कफलोग), शांति प्रसाद (चौंड), गुड्डी देवी (भटवाड़ा), विनोद सिंह पंवार (सिलोली), सुमन सिंह रौतेला (तुनियार), योगेंद्र सिंह (धारकोट), विजय लाल (पटुडी), वीरेंद्र लाल (खोला), बुद्धि राम (जलवालगांव), अनुराग भूषण (कठुली), संगीता देवी (सांदणा) आदि।

अन्य उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के प्रधानाचार्य मनमोहन कठेत, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कोट, ललित रावत, बालकृष्ण भट्ट, मदन नेगी, तथा कफलोग, धारकोट, कपड़धार, ढुंग, सेमंडीधार आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button