टिहरी । शौर्य चक्र विजेता शहीद गोपाल सिंह बिष्ट s/o स्व ध्यालू सिंह ग्राम इंडर पट्टी जुवा, टिहरी गढ़वाल (यांत्रिक चालक सीमा सड़क संगठन) की स्मृति में स्मारक का अनावरण विधायक विक्रम सिंह नेगी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एईसी अखिलेश बहादुर, श्रीमती शुक्रि देवी, कृपाल सिंह बिष्ट, ऐतवार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत बुटोला, बुद्धि सिंह रावत, विजयपाल नेगी, प्रधान इंडर हरीश कुमार, विजेंद्र रावत, मंगल सिंह, जगत राणा, मनीष कुकरेती, राम चन्द्र महर, धर्म सिंह महर, गंभीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सबल सिंह चौहान, चतर सिंह, देव सिंह, दरमियान सिंह चौहान, जगदीश राणा, राम सिंह मिशरवान, कुंवर सिंह नेगी एवं समस्त ग्रामवासी इंडर उपस्थित रहे।