सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में चौहान ने कहा कि सभी सदस्य 16अक्टूबर को उप जिला धिकारी कार्यालय नरेन्द्र नगर एवं 21 अक्टूबर को जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के कार्यालय नई टिहरी में ज्ञापन देने हेतु आन्दोलन में शामिल होंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि सभी पेंशनर्स साथी आन्दोलन के लिए लम्बे समय तक तैयार रहें जब तक गोल्डन कार्ड में ओ.पी.डी.नि:शुल्क नहीं हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
बैठक में नये सदस्यों गीता पुण्डीर,नीलम सिंह एवं नूतन अग्रवाल का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर संगठन द्वारा माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,विमला बहुगुणा,शशि बंगवाल,चन्द्रा उनियाल, ममता रावत,मधु कोठारी,हदयराम सेमवाल,लक्ष्मी प्रसाद रतूडी, विशाल मणि पैन्यूली,राममोहन नौटियाल, विश्वनाथ भट्ट,भगवती प्रसाद उनियाल,देवेन्द्रदत्त बडोनी, गोपालदत्त खंडूडी,जयपालसिंह नेगी,शंकरदत्त पैन्यूली,भोलासिंह बिष्ट,सी.एस.मनवाल,देवेन्द्रदत्त जोशी,के.एन.गोस्वामी,जोत सिंह सुरियाल,शिवदयाल उनियाल, सूरतसिंह रावत,संग्राम सिंह राणा, विजेन्द्र पाण्डेय,सुन्दरलाल चमोली पूर्णसिंह चौहान, प्रेमसिंह चौहान, मोहन सिंह रावत,सी.एस.मनवाल, के.एन. गोस्वामी, चंदन सिंह बिष्ट, सहदेव लाटियान,सूरतानंद पैन्यूली,गुरू प्रसाद डोभाल, अब्बलसिंह चौहान,बलवीर पंवार,शांति प्रसाद उनियाल, रामेश्वरदयाल शर्मा ,विन्दू कृथ्वाणआदि उपस्थित थे।