सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक आयोजित
सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष चौहान ने पेय जल निगम से मांग की कि पानी के बिलों का हर दो माह में वितरण किया जाय। इस अवसर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि 35000 पेंशनरों को जिन्होने गोल्डन कार्ड बनाते समय भूलवश ‘ना ‘ का विकल्प भर कर दिया था उन्हें पुन: गोल्डन कार्ड बनाने के लिये एक और मौका दिया जा रहा है इसके लिये संगठन सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता है। उन्होने शासन से मांग की है कि गोल्डन कार्ड की अन्य खामियों को दूर करते हुए ओ.पी.डी.व जांच नि:शुल्क (कैशलेस)की जाय।
बैठक में नये सदस्यों कमलसिंह चौहान,देवीदत्त उनियाल,चिन्तामणि सेमवाल, मोतीलालभट्ट एवं प्रेम सिंह बगियाल का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। बैठक में शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,पुष्या उनिपाल,अनीता सेमवाल,बीनू माजी,दीपा भट्ट,ममता रावत, शंकरदत्त पैन्यूली,अनूप कुमार जोशी,शक्ति प्रसाद सेमल्टी, भगवान सिंह सुरियाल,दिगंबर प्रसाद बेदवाल,खुशहाल सिंह राणा,विशालमाण पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल,राजेद्र सिंह भण्डारी,जयपालसिंह नेगी,प्रजा बहादुर ठाकुर,गोपाल दत्त खण्ड्डी,मोहनसिंह रावत, पी.डी.डिमरी,ओमप्रकाश थपलियाल,मनोहरी लाल भारती,विजेंद्र रावत,घनश्याम नौटियाल,सोबनसिंह रावत, गुरुप्रसाद बिजल्वाण,भगवान सिंह राणा,संग्रामसिंह राणा, धनपाल सिह भंडारी,सुरेश थपलियाल, गोरासिंह,विन्दु,रामेश्वर दयाल बेदी, आदि उपस्थित थे।