वन महाेत्सव के तहत वन रेंज लंबगांव द्वारा प्रतापनगर के कक्ष संख्या 1 मे आयाेजित पौधरोपण कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधियाें एंव वन पंचायत सरपंचाें ने बढचढकर भाग लेते हुये 200 साै से अधिक काफल, बांज एंव देेवदार के पाैधाें का राेपण कर पेडाें काे बचाने का संकल्प लिया वृक्षाराेपण कार्यक्रम के दाैरान वन रेंजर मुकेश रतूडी ने कहा कि वन हमारी राष्टीय संपदा है इनके संरक्षण एंव संवर्धन के लिए हम सबकाे मिलकर आगे आने की जरूरत है अन्यथा आने वाले समय मे मनुष्य काे पेड पाैधाें के बिना जीवन का हर कदम खतरे मे जीने काे विवश हाेना पडेगा उन्हाेने सभी ग्रामीण महिलाआें से जंगलाें से सूखी घास एंव चारापत्ति का दाेहन करते समय हरे पेड पाैधाें का दाेहन न कर उनकी सुरक्षा एंव देखभाल करने का आहवान किया इस अवसर पर वृक्षाराेपण कार्यक्रम मे क्षेञ पंचायत सदस्य अनीता देवी, प्रधान मधु देवी, सरपंच मीना देवी, वन दराेगा ध्यानपाल सिह नेगी, साेबत सिह बिष्ट, जय सिह थलवाल वनवीट अधिकारी रघुवीर सिह रावत, माेहित कुमार, अंजलि रावत, कविता गुसांई, रतन देई, जगपाल सिह राजेश सिह सहित ग्रामीण महिलाएं शामिल थी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.