कर्णप्रयाग महाविद्यालय और राजस्थान के महिला महाविद्यालय के मध्य हुआ एम.ओ.यू.

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, चमोली,उत्तराखंड और श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय सरदारशहर जनपद चुरू राजस्थान के मध्य ‘एकेडमिक काॅलोब्रेशन’ के लिए एक समझौता ज्ञापन हुआ है। कर्णप्रयाग कालेज के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ और संबंधित महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा.मृत्युंजय कुमार पारीक ने ऑनलाइन मोड से एम.ओ.यू. साईन किया। समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार ये दोनों संस्थान आपस में नवाचार का आदान-प्रदान, संयुक्त रूप से रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य, सेमिनार, वेबिनार, सिम्पोजियम, कांफ्रेंस और वर्कशाप आदि आयोजित करेंगे।
इससे उत्तराखंड और राजस्थान की संस्कृति के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा। संस्थान एक-दूसरे के पुस्तकालयों का भी ऑनलाइन उपयोग कर सकेंगे।यह एम.ओ.यू. इस पहली नवम्बर से आगामी पांच वर्षों तक वैध रहेगा। एम.ओ.यू. प्रभावी होते ही कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य ने नैक पीयर टीम की विजिट के समय की जाने वाली आवश्यक तैयारियां साझा की। ऑनलाइन मीटिंग में डा.मदन लाल शर्मा व डा.हरीश बहुगुणा तथा मित्तल महाविद्यालय से डा.सुनील खत्री व डा.मीनाक्षी सहित अन्य प्राध्यापक जुड़े रहे।