टीएमयू और शारदा पैथोलॉजी-दिल्ली के बीच एमओयू साइन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी की ओर से डायरेक्टर डॉ. सुनील मल्होत्रा का हुआ कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के स्टुडेंट्स के संग संवाद
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी, नई दिल्ली के बीच एमओयू भी साइन हुआ। टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा तो शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी की ओर से डायरेक्टर डॉ. सुनील मेहरोत्रा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इससे पहले डॉ. सुनील मेहरोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि, पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एओडी श्रीमती प्रियंका सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ गेस्ट लेक्चर का शुभारम्भ किया। शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी, नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. सुनील मेहरोत्रा ने पैरामेडिकल के स्टुडेंट्स को व्यावसायिक क्षेत्र की प्रेरणा देते हुए कहा, आधुनिक युवा परिश्रमी और महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन साबित हो सकता है।
डॉ. मेहरोत्रा बोले, युवा छात्र प्रोफेशनल दुनिया में अपनी व्यक्तिगत यात्राओं, सफलताओं और चुनौतियों का साहस के साथ सामना करके स्वर्णिम करियर बना सकता है। उन्होंने स्टुडेंट्स के सवाल-जवाब करते हुए बिजनेस के प्रति जागरूकता के संग-संग अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान भी दिए। डॉ. मेहरोत्रा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के रेडियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित गेस्ट लेक्चर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर श्रीमती ममता वर्मा, श्री रोशन कुमार, श्रीमती प्राची सिंह, श्री दीपक कटियार, श्री अमित विष्ट डॉ. आभा तिवारी, श्रीमती रश्मि पांडे, श्री हिमाशु यादव आदि मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स गुरलीन और भारवी ने किया।