देहरादून पर्यटन और तीर्थाटन के क्षेत्र में काम कर रही संस्था माउंटेन स्टेप की ओर से रविवार को श्रद्धालुओं को देहरादून के रक्षक देवता माने जाने वाले चारों सिद्ध पीठ की यात्रा कराई गई श्रद्धालुओं ने इसे सनातन धर्म की ध्वजा फहराने वाली यात्रा बताया जाता है कि इन चारों सिद्ध पीठ की यात्रा एक ही दिन में पूर्ण करने से मनोकामना पूरी होती है। माउंटेन स्टेट के संस्थापक युवा पर्वतारोही सार्थक की और से देहरादून के बंजारावाला से यहां यात्रा शुरू की गई। यात्रा सबसे पहले मानक सिद्ध मंदिर पहुंची।
उसके बाद मांडू सिद्ध और लक्ष्मण सिर होते हुए यात्रा का समापन कालू सीट मंदिर में हुई जहां समाजसेवी एवं टीएचडीसी के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक लेखा रमेश उनियाल, सिडकुल के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम नौटियाल, प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं ए नाम के पूर्व इंस्ट्रक्टर दिगंबर सिंह पवार, गुंजन, मुस्कान, पूनम पांडे, कमला डंगवाल, कमली नौटियाल, भुवनेश्वरी उनियाल, उपासना उनियाल, परिपूर्णानंद, रवीना, सुनीता नेगी, माला देवी, संचिता राणा, दर्शनी उनियाल, पुष्पा उनियाल , उषा नौटियाल, रंजना सेमवाल , बीना पवार, शांति पंवार आदि शामिल थे कई श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें इन 4 सिद्धपेठ की यात्रा एक साथ 1 दिन में करने का सौभाग्य पहली बार मिला इसके लिए उन्होंने माउंटेन स्टेप का धन्यवाद ज्ञापित किया