कालसी ब्लॉक के जनजातीय गांव उत्पाल्टा में सांसद माला राजलक्ष्मी शाहा ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज देहरादून के कालसी ब्लॉक के जनजातीय गांव उत्पाल्टा में ग्रामीणों को टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राजलक्ष्मी शाहा ने केंद्र पोषित केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ हो रहा है और इसके विस्तार के लिए अंतिम व्यक्ति तक सरकार विभागों के माध्यम से प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार विशेष कर गरीबों और जनजातीय क्षेत्र में डबल इंजन की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयासरत है कि जनजातीय क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को देश की मुख्यधारा में जोड़ा जाए। महिलाओं के जीवन को सरलता मिले इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार ने विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है मिशन इंद्रधनुष उज्ज्वला योजना महालक्ष्मी योजना सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनाओं को संचालित किया है। सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा के अनुरूप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम गरीब तक पहुंचे ना की औपचारिकता हो।
इस मौके पर कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, आयुष्मान भारत, बाल विकास विभाग सहित कई विभाग उपस्थित रहे। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी लोगों को सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 22 स्टाल्स लगे थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, कालसी ब्लाक प्रमुख माठोर सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, भाजपा देहरादून ग्रामीण जिला अध्यक्ष मीता सिंह सहिया मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौहान सहित गांव के लाभार्थी और भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।