15 विशेषज्ञों के साथ एमएस गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून।
एमएस गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 4 जनवरी 2026 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन अस्पताल के संस्थापक डॉ महेश कुड़ियाल एवं डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा किया गया। शिविर में देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आए 324 मरीजों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर मरीजों को न केवल निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया, बल्कि आवश्यक दवाइयां एवं जांच सुविधाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गईं। साथ ही शिविर में सीटी स्कैन, एक्स-रे तथा पैथोलॉजी जैसी जांच सुविधाएं भी मरीजों को उपलब्ध कराई गईं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने आम जनता को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों के पार्षद जिसमें रमेश आलोक कुमार एवं रुचि रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एमएस गैलेक्सी हॉस्पिटल में कार्यरत विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें न्यूरोसर्जरी के लिए डॉ महेश कुड़ियाल, महिला रोगों के लिए डॉ सुमिता प्रभाकर, रेडियोलॉजी परामर्श के लिए डॉ नंदिनी द्विवेदी, पेट संबंधी रोगों के लिए डॉ दीपक पुरोहित, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहन रात्रा, सामान्य रोगों के लिए डॉ अभिनव नैथानी, जनरल सर्जरी के लिए डॉ रोहित अरोड़ा तथा बच्चों की बीमारियों के लिए डॉ निखिलेश माथुर शामिल रहे। इसके अतिरिक्त डॉ शशेन्द्र सक्सेना, डॉ प्रवीण जिंदल एवं डॉ चरितेश गुप्ता ने भी शिविर में सहयोग प्रदान किया।
शिविर के दौरान मरीजों ने निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयों एवं जांच सुविधाओं का लाभ लिया। इस दौरान कुछ विशेष जांचें भी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, जिनमें बीएमडी (BMD), एनसीएस (NCS) एवं पीएफटी (PFT) जांच शामिल रहीं। कई मरीजों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर डॉ महेश कुड़ियाल ने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को समय पर जांच और सही मार्गदर्शन मिल पाता है।
वहीं अस्पताल की संस्थापिका डॉ सुमिता प्रभाकर ने कहा कि निवारक स्वास्थ्य देखभाल आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक स्तर पर बीमारियों की पहचान करना है, ताकि समय रहते उचित इलाज संभव हो सके। उन्होने यह भी बताया कि अस्पताल द्वारा अब 24X7 इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेवाएं भी दी जा रही जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है ।
शिविर का समापन संतोष और सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ हुआ, और आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीआईएमएस (CIMS) से आए पैरामेडिकल स्टाफ, एनसीसी, फिजियोथेरेपी एवं नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने शिविर में सक्रिय रूप से सहयोग किया तथा विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर दुर्गेश कुड़ियाल, आयुष्मान, संजय पुंडीर सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।



