
देहरादून। सेवा टीएचडीसी भागीरथी पुरम की ओर विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी उपली रमाेली ,भदूरा ,आेण एंव राैणद रमाेली क्षेञ मे अनुसूचित जाति एंव सामान्य जाति के गरीब ,असहाय , निर्धन एंव आर्थिकी से कमजाेर वर्ग के 30 परिवाराें काे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा इंडेक्सन चूल्हे एंव बर्तन बांटे गये सेवा टीएचडीसी द्वारा ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे आयाेजित बर्तन वितरण कार्यक्रम के दाैरान चिन्हित लाेगाें बर्तन वितरित करते हुये ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि भारत देश की आत्मा कहे जाने वाले गांवाें मे आज भी अधिसंख्य लाेग अत्यंत गरीबी का दंश झेल रहे है जिनके सामाजिक ,आर्थिक एंव शैक्षिक जीवन की उन्नति के लिए हम सबकाे मिलकर आगे आना चाहिये उन्हाेने कहा कि ग्रामीण अंचलाें मे निवासरत एंव आर्थिकी से कमजाेर वर्ग के लाेग न ताे अपनी समस्याआें काे सरकार तक पहुंचा पाते है आैर न ही सरकारी गैरसरकारी याेजनाअाें का लाभ ले पाते है जिसके कारण उनकी स्थिति जस की तस बनी है उन्हाेने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि गावं के अंतिम छाेर तक निवास करने वाले निर्धन, गरीब ,असहाय एंव कमजाेर वर्ग के लाेगाें काे चिन्हित कर सरकारी याेजनाआें का लाभ पहुंचाऊंगा तथा गरीबाें के उत्थान के लिए कार्य करूंगा इस माैके पर सेवा टीएचडीसी अधिकारी के एस पंवार, गिरीश रमाेला, मीना देवी, पार्वती देवी, सराेजनी देवी, लक्ष्मी देवी, बिक्रा देवी, बबीता देवी , अषाडी देवी आदि माैजूद थे