
केदार सिंह
प्रतापनगर। आजादी का अमृत महाेत्सव के अवसर पर 21 अप्रैल काे विकासखंड प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयाेजन किया जायेगा उक्त आशय की जानकारी की जानकारी देते हुये ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विधायक बिक्रम सिह नेगी के कर कमलाें द्वारा किया जायेगा शिविर मे सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जायेगी उन्हाेने सभी क्षेञवासियाें से शिविर मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आहवान किया प्रतापनगर चिकित्सा प्रभारी डा0 कुलभूषण त्यागी ने बताया कि शिविर मे स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य परामर्श ,एक्सरे , नेञ चिकित्सा , आयुष्मान भारत कार्ड, दूरभाष के माध्यम से उपचार सेवा सहित पांच वर्ष तक के बच्चाें का टीकाकरण किया जायेगा उन्हाेने शिविर मे आने वाले लाेगाें से आधार कार्ड एंव राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आने का आहवान किया